बरेली शहर का माहौल खराब करने वाले आरोपी मौलाना तौकीर रजा खां के करीबियों का पुराना आपराधिक इतिहास है। बवाल के मुकदमे में नामजद मौलाना की पार्टी का महानगर अध्यक्ष और दो अन्य आरोपी पीलीभीत में दुष्कर्म के मामले में भी नामजद हैं।

loader

इनमें से दो आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है, जबकि एक की तलाश कर रही है। मौलाना के गिरोह में दो हिस्ट्रीशीटर और कई अन्य अपराधी भी शामिल हैं जो पंजाब व हरियाणा तक आपराधिक वारदातों को अंजाम देते रहे हैं।

 




Bareilly Violence Three close associates of Maulana are accused of harassment two are history-sheeters

मौलाना तौकीर रजा
– फोटो : अमर उजाला


मौलाना तौकीर के करीबियों में शामिल आईएमसी से ही पार्षद और पार्टी का महानगर अध्यक्ष अनीस सकलैनी फिलहाल जेल में है। अनीस सकलैनी समेत फैजुल नबी और नदीम पुत्र शराफत अली तीनों शहर में हुए बवाल में नामजद हैं।

 


Bareilly Violence Three close associates of Maulana are accused of harassment two are history-sheeters

अनीस सकलैनी व अन्य दो आरोपी
– फोटो : पुलिस


अनीस और फैजुल नबी को जेल, नदीम अभी भूमिगत

बारादरी पुलिस अनीस और फैजुल नबी को जेल भेज चुकी है, जबकि नदीम अभी भूमिगत है। तीनों ही आरोपी चक महमूद के रहने वाले हैं। अनीस ने ही मौलाना से फैजुल और नदीम की मुलाकात कराई थी और दोनों को आईएमसी का सदस्य बनवाया था।


Bareilly Violence Three close associates of Maulana are accused of harassment two are history-sheeters

आरोपी नदीम खान (लाल घेरे में)
– फोटो : अमर उजाला


पीलीभीत में चल रहा है दुष्कर्म के केस का ट्रायल

पीलीभीत में जून 2020 में दर्ज दुष्कर्म के मुकदमे में अनीस, नदीम और फैजुल नामजद हैं। नदीम के घर पर काम करने वाली महिला पीलीभीत स्थित एक दरगाह पर गई थी। आरोप है कि नदीम के साथ अनीस और फैजुल भी कार से पीलीभीत पहुंचे। 

 


Bareilly Violence Three close associates of Maulana are accused of harassment two are history-sheeters

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : stock.adobe


वहां महिला से मिले और घर तक छोड़ने की बात कहते हुए कार में बैठा लिया था। पीलीभीत में ही उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इस प्रकरण में तीनों जेल गए थे। बाद में जमानत पर बाहर आए थे। इस मुकदमे का ट्रायल फिलहाल पीलीभीत की अदालत में चल रहा है।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *