मौलाना तौकीर के करीबियों में शामिल आईएमसी से ही पार्षद और पार्टी का महानगर अध्यक्ष अनीस सकलैनी फिलहाल जेल में है। अनीस सकलैनी समेत फैजुल नबी और नदीम पुत्र शराफत अली तीनों शहर में हुए बवाल में नामजद हैं।
अनीस और फैजुल नबी को जेल, नदीम अभी भूमिगत
बारादरी पुलिस अनीस और फैजुल नबी को जेल भेज चुकी है, जबकि नदीम अभी भूमिगत है। तीनों ही आरोपी चक महमूद के रहने वाले हैं। अनीस ने ही मौलाना से फैजुल और नदीम की मुलाकात कराई थी और दोनों को आईएमसी का सदस्य बनवाया था।
पीलीभीत में चल रहा है दुष्कर्म के केस का ट्रायल
पीलीभीत में जून 2020 में दर्ज दुष्कर्म के मुकदमे में अनीस, नदीम और फैजुल नामजद हैं। नदीम के घर पर काम करने वाली महिला पीलीभीत स्थित एक दरगाह पर गई थी। आरोप है कि नदीम के साथ अनीस और फैजुल भी कार से पीलीभीत पहुंचे।
वहां महिला से मिले और घर तक छोड़ने की बात कहते हुए कार में बैठा लिया था। पीलीभीत में ही उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इस प्रकरण में तीनों जेल गए थे। बाद में जमानत पर बाहर आए थे। इस मुकदमे का ट्रायल फिलहाल पीलीभीत की अदालत में चल रहा है।