बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र निवासी दूसरे समुदाय के युवक ने फेसबुक के जरिये झारखंड की युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद शादी का झांसा देकर उसे अपने साथ ले गया। पीड़ित युवती के पिता ने बिथरी चैनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

झारखंड के जिला पलामू के थाना पाटन क्षेत्र निवासी शख्स ने बिथरी थाना प्रभारी सीपी शुक्ला को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का विवाह वर्ष 2015 में झारखंड के युवक से किया था। विवाह के बाद दोनों में मनमुटाव हो गया तो पुत्री उनके पास आकर रहने लगी। फेसबुक के जरिये पुत्री का संपर्क बिथरी चैनपुर क्षेत्र के आलमपुर गजरौला निवासी फारुख से हो गया।

यह भी पढ़ें- Bareilly Encounter: संभल का रहने वाला था बदमाश, असली नाम फिरोज; पुलिस ने तीन दिन में परिवार को खोजा

 

आरोप है कि 22 अगस्त को फारुख के कहने पर उनकी बेटी घर से निकल गई और इन्वर्टिस विवि के पास जीरो प्वाइंट पर बस से उतर गई। वहां पहुंचकर फारुख उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर साथ ले गया। बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी सीपी शुक्ला ने बताया कि फारुख के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *