{“_id”:”6794fe37a64720a590024dbe”,”slug”:”bareilly-zone-adg-ramit-sharma-awarded-president-distinguished-service-medal-2025-01-25″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गणतंत्र दिवस: बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा – फोटो : अमर उजाला
गणतंत्र दिवस के अवसर पर बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है। दिल्ली से पदक आने के बाद वरिष्ठ अधिकारी उन्हें सम्मानित करेंगे।
Trending Videos
1999 बैच के आईपीएस रमित शर्मा फिलहाल बरेली जोन के एडीजी हैं। वह प्रदेश के कई जिलों व शहरों में अलग-अलग पदों पर रह चुके हैं। करीब 25 साल की पुलिस सेवा में उनके उल्लेखनीय कार्यों और उत्कृष्ट नेतृत्व को देखकर उन्हें इस वर्ष राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक देने की घोषणा की गई है।
प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर रहते हुए उन्हें गृह मंत्रालय के विशिष्ट पदक से सम्मानित किया जा चुका है। उनकी प्रयागराज तैनाती के दौरान ही माफिया अतीक अहमद व उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ के साम्राज्य को नेस्तनाबूद किया गया था। रमित शर्मा साफ छवि और अनुशासन के लिए चर्चित हैं।