– प्राचार्य ने बताया बनाया जाएगा मेडिकल एजुकेशन सेंटर
– अब चिकित्सा शिक्षक बाहर नहीं जाएंगे ट्रेनिंग लेने के लिए
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। मेडिकल कॉलेज में नवंबर से मेडिकल एजुकेशन सेंटर खुल जाएगा। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। प्राचार्य ने बताया 28 अक्तूबर को दो डॉक्टर ट्रेनिंग के लिए केजीएमसी जाएंगे। इनके आते ही सेंटर को शुरू कर दिया जाएगा।
प्राचार्य डॉ. एनएस सेंगर ने बताया मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा शिक्षकों का समय-समय पर बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन करना जरूरी होता है। अभी तक कोर्स करने के लिए चिकित्सा शिक्षकों को बाहर जाना पड़ता है मगर तीन से ज्यादा चिकित्सा शिक्षक नहीं जा सकते हैं। उन्होंने बताया मेडिकल कॉलेज के दो चिकित्सा शिक्षक 28 अक्तूबर को बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन करने के लिए केजीएमसी जाएंगे। वह वहां से प्रशिक्षण लेकर आएंगे तो सेंटर चालू करने का मानक पूरा हो जाएगा।
मेडिकल कॉलेज नवंबर में सेंटर शुरू कर देगा। खास यह अब मेडिकल कॉलेज के सभी चिकित्सा शिक्षक कोर्स कर सकेंगे। विद्यार्थियों को नये आयाम स्थापित करने के बाबत प्रेरित करेंगे। ट्रेनिंग लेने वाले चिकित्सा शिक्षक मेडिकल विद्यार्थियों को यह बताएंगे कि किस तरह से रोगी के साथ मनोवैज्ञानिक तरीके से व्यवहार करना है ताकि वह उपचार के साथ खुशी महसूस करें।