झांसी। बेसिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू होंगी। 15 दिसंबर को परीक्षा समाप्त होगी। वहीं, 13 दिसंबर को होने वाली कक्षा पांचवीं के दो विषयों की परीक्षाओं की तिथि में भी बदलाव कर दिया गया है।
जनपद में बेसिक शिक्षा के 1452 विद्यालय हैं। इन स्कूलों में 1.15 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। कक्षा एक से आठवीं तक परिषदीय, मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं पहले 28 नवंबर से तीन दिसंबर तक होनी थीं। मौजूदा समय में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। शिक्षकों द्वारा बूथ लेवल ऑफिसर के रूप में भी कार्य किया जा रहा है। निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य समय से पूर्ण कराने के लिए परीक्षा कार्यक्रम में निदेशालय की ओर से संशोधन कर दिया गया है। बीएसए विपुल शिव सागर ने बताया कि अब परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेंगी।
इसके अलावा 13 दिसंबर को होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के मद्देनजर कक्षा पांचवीं की प्रथम पाली की गणित और द्वितीय पाली की कला अथवा संगीत विषय की परीक्षा तिथि में भी बदलाव कर दिया गया है। इन विषयों की परीक्षाएं अब 16 दिसंबर को होंगी। पहली पाली में गणित और द्वितीय पाली में कला अथवा संगीत विषय की परीक्षा होगी।
