Inspector died due to excessive sleeping pills in basti

मृतक उप निरीक्षक राजन मिश्र। (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

नींद की अधिक गोलियां खाने से पुलिस लाइंस में तैनात दरोगा की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र के शिवा कॉलोनी स्थित किराए के कमरे में दरोगा को अचेत अवस्था में पाया गया था।

कोतवाली पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। कोतवाल शशांक शेखर राय ने बताया कि नींद की अधिक गोलियां खा लेने की सूचना मिली थी।

बहराइच जिले के रहने वाले उप निरीक्षक राजन मिश्र (36) अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के शिवा कॉलोनी में किराए के कमरे में रहते थे। उनकी पत्नी संगीता तिवारी पुरानी बस्ती थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं।

इसे भी पढ़ें:  रुपये के विवाद में कुदाल से सिर में वार कर पिता को मार डाला, हत्या के बाद खुद थाने पहुंचा कातिल

एसआई राजन परशुरामपुर थाने में पहले तैनात थे। यहां से गैर हाजिर होने के कारण उन्हें पुलिस लाइंस में तैनात कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच मनमुटाव हो गया था। रविवार की शाम उनकी तबीयत बिगड़ने पर उनकी पत्नी ने कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी।

मौके पर जिला अस्पताल चौकी के दो आरक्षी मनीष और उपेंद्र शिवा कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंच गए। इसी बीच नशा मुक्ति केंद्र के लोग भी वहां आ गए और उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात दम तोड़ दिया।

एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि मौत की वजह के बारे में छानबीन कराई जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *