Bateshwar Fair: strong hooves price Rs 3.50 lakh mule raja expert in climbing Vaishno Devi

खच्चर राजा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लंबे कान, छोटी पूंछ और मजबूत खुर वाले खच्चरों से आबाद हुए बटेश्वर मेले में वैष्णो देवी की चढ़ाई में माहिर खच्चर राजा की खूबी पर खरीदार रीझ रहे हैं। बलदेव, मथुरा के निनुआ 70 हजार से 2.50 लाख रुपये कीमत के 15 खच्चर मेले में लाए हैं। लेकिन उन्होंने अंबर नस्ल के खच्चर राजा की कीमत 3.50 लाख रुपये रखी है। बताया कि केदारनाथ के व्यापारी श्यामसुंदर ने तीन लाख रुपये कीमत लगाई है।

निनुआ ने बताया कि वैष्णो देवी की करीब 15 किलोमीटर चढ़ाई 2 क्विंटल वजन लेकर राजा चढ़ जाता है। उसकी चाल भी तेज है। खुराक में घास और चना शामिल हैं। चरते समय आंखों से ओझल होने पर बेटे श्याम बिहारी के आवाज देने पर दौड़ा चला आता है। भट्ठों पर 10 हजार ईंट की बुग्गी को खींचने की क्षमता रखने वाले राजा की घोड़े की तरह दौड़ की खूबी भी पारखियों को भा रही है। निनुआ ने बताया कि वह खच्चर गढ़मुक्तेश्वर, हवेली, पुष्कर, बटेश्वर आदि मेलों में बेचने खरीदने को जाते हैं।

इधर, पशुओं के मेले में बुधवार को इंग्लैंड के न्यूमेरी, स्टुवर्ट पहुंचे। मेले में खच्चरों को देखा और उनकी चढ़ाई और वजन ढोने की खूबी के बारे में गाइड गजेंद्र सिंह डांगर से जाना तो दंग रह गए। उन्होंने ऊंट और घोड़े भी देखे। कहा कि इतनी बड़ी संख्या में ऊंट और खच्चर पहले कभी नहीं देखे।

ये भी पढ़ें –  UP: दिवाली से पहले पूर्व मंत्री को राहत, बलवा, जान से मारने की धमकी के मामले में बरी; 27 अन्य को भी राहत

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *