संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Fri, 22 Nov 2024 04:30 AM IST
{“_id”:”673fbb6a951936e6c306e014″,”slug”:”bbau-phd-will-start-in-engineering-lucknow-news-c-13-1-lko1020-962422-2024-11-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बीबीएयू : इंजीनियरिंग में शुरू होगी पीएचडी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Fri, 22 Nov 2024 04:30 AM IST

लखनऊ। बीबीएयू के इंजीनियरिंग संकाय में पहली बार पीएचडी की पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए विभागीय शोध समिति (डीआरसी) को खाली सीटों का ब्योरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में कुलसचिव कार्यालय से डीन को पत्र भेजा गया है।
कुलसचिव कार्यालय के निर्देश पर संकाय में प्रत्येक शिक्षक के हिस्से आने वाली सीटों की जानकारी जुटा ली गई है और जल्द ही इसे प्रवेश विभाग को भेज दिया जाएगा। इसके बाद सीटों के सापेक्ष दाखिले के लिए विज्ञापन जारी कर प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
बीबीएयू में वर्ष 2013 से इंजीनियरिंग की पढ़ाई हो रही है। 10 वर्षों से अधिक का समय बीतने के बाद भी यहां इंजीनियरिंग में शोध की पढ़ाई नहीं शुरू हो पाई है। अब जब इसकी कवायद शुरू हुई है तो विद्यार्थियों में इसे लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। विवि के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अंतर्गत बीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई होती है।