{“_id”:”68bd87c06fa1feb99d02b96c”,”slug”:”bbau-registration-and-admission-of-ncc-girls-till-10th-lucknow-news-c-13-1-lko1104-1373503-2025-09-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बीबीएयू: एनसीसी बालिकाओं का रेजिस्ट्रेशन और प्रवेश 10 तक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कैडेट कोर – बालिका विंग में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित प्रपत्र आधिकारिक वेबसाइट www.bbau.ac.in से डाउनलोड कर इच्छुक छात्राएं इसके लिए 10 सितम्बर तक आवेदन कर सकती हैं। बीबीएयू के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के कार्यालय से भी यह आवेदन प्रपत्र प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा छात्राएं अपना भरा हुआ आवेदन पत्र ई-मेल आईडी nccbbau24@gmail.com पर भेज सकती हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि आवेदन के लिए छात्राओं की आयु 19 वर्ष से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
