संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 19 Dec 2024 11:02 PM IST
{“_id”:”676458c88b83ca8cc90657a5″,”slug”:”bc-operator-accused-of-withdrawing-money-from-bank-shravasti-news-c-104-1-srv1002-108406-2024-12-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: बीसी संचालक पर बैंक से पैसे निकालने का आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 19 Dec 2024 11:02 PM IST

तुलसीपुर (श्रावस्ती)। सोनवा क्षेत्र के ग्राम फतुहापुर निवासी तीरथराम का आर्यावर्त बैंक में बचत खाता है। उसने क्षेत्रीय बैंक प्रबंधक को एक शिकायती पत्र दिया है। आरोप है कि उसने बीसी संचालक के माध्यम ने अलग-अलग तारीख में अपने बैंक खाते से 33 हजार 600 रुपये निकाले थे। 16 दिसंबर काे बीसी संचालक ने 4500 रुपये व दो हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए जबकि वह शेष रुपये नहीं दे रहा है। इसमें पीड़ित ने शाखा प्रबंधक पर भी इस साठगांठ का आरोप लगाया है। इस बारे में शाखा प्रबंधक पवन कुमार का कहना है कि पैसा लेनदेन बैंक के बाहर हुआ है। मेरे ऊपर लगाया गया आरोप निराधार हैं। वहीं बीसी संचालक मुकेश कुमार ने खुद को साजिश के तहत फर्जी तरीके से फंसाने व बदनाम करने की बात कही है। (संवाद)