BCCI Secretary Jai Shah offered prayers at Pitambara Peeth

बीसीसीआई सचिव जय शाह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पुत्र एवं बीसीसीआई सचिव जय शाह रविवार को दतिया पहुंचे। यहां उन्होंने पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंचकर मां बगलामुखी की पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। इस दौरान जय शाह ने मीडिया से दूरी बनाई रखी।

 बीसीसीआई सचिव जय शाह के अचानक दोपहर को दतिया स्थित पीतांबरा पीठ पहुंचने की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। जानकारी मिलने पर मंदिर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने पूजा अर्चना की। गौरतलब है कि वह शनिवार को ग्वालियर में क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव व पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के साथ आए थे। यहीं से रविवार को उन्होंने दतिया पहुंचकर मां का आशीर्वाद लिया। करीब आधे घंटे से ज्यादा वह मंदिर परिसर में रुके।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *