BDC member died due to deteriorating condition late night in lalitpur

बीडीसी सदस्य की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


क्षेत्र पंचायत सदस्य की खेत में गेहूं की फसल में पानी देते समय शुक्रवार की देर रात हालत बिगड़ गई। जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के ममेरे भाई ने पानी देते समय ठंड लग जाने से मौत होने की बात कही है।

कस्बा बांसी के क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश कुशवाहा (30) पुत्र तुलसीराम की शुक्रवार की देर रात को हालत बिगड़ गई। जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना के बारे में मृतक के ममेरे भाई मनोज कुशवाहा ने बताया कि सुरेश शुक्रवार की दोपहर घर से अपने खेत में गेहूं की फसल में पानी देने के लिए गया था। यहां पर वह दिन भर व देर तक फसल में पानी देता रहा। देर रात करीब 2 बजे अचानक सुरेश की हालत बिगड़ गई। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *