
आगरा डीएम भानु चंद्र गोस्वामी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी से आवास स्थित कैंप कार्यालय पर बैठक के दौरान मारपीट, गाली-गलौज करने वाला खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) अनिरुद्ध सिंह चौहान मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार है। पिछले 24 घंटे से मोबाइल बंद है। पुलिस आरोपित बीडीओ की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। मामले में शनिवार को विकास भवन से कलेक्ट्रेट तक सरगर्मियां बढ़ गईं।
डीएम पर हुए हमले के मामले में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) पंकज कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कराने के बाद पंकज कुमार का मोबाइल नंबर भी बंद है। उधर, घटना के समय बैठक में मौजूद बीडीओ एत्मादपुर अमित कुमार, बीडीओ अकोला सुष्मिता यादव और बीडीओ बिचपुरी नेहा सिंह ने मामले से पल्ला झाड़ लिया है। बैठक में एडीओ पंचायत अकोला शैलेंद्र सिंह सोलंकी और एडीओ पंचायत खंदौली पंकज कुमार भी मौजूद रहे थे।
