
केजीएमयू में 14 नवंबर से भरें बीडीएस के परीक्षा फॉर्म
{“_id”:”6913a5df9ee09c304203aa14″,”slug”:”bds-exam-forms-to-be-filled-at-kgmu-from-november-14-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1467858-2025-11-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: केजीएमयू में 14 नवंबर से भरें बीडीएस के परीक्षा फॉर्म”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

केजीएमयू में 14 नवंबर से भरें बीडीएस के परीक्षा फॉर्म
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में बीडीएस प्रथम वर्ष के नियमित और सप्लीमेंट्री परीक्षा के फॉर्म 14 से 19 नवंबर के बीच भरे जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनूप कुमार वर्मा ने इसका आदेश जारी किया है। परीक्षा की फीस छह हजार रुपये है। एक हजार रुपये अंकपत्र और 500 रुपये परीक्षा फॉर्म की फीस तय की गई है। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 19 नवंबर है। इसके बाद समर्थ पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। विभागाध्यक्ष 20 से 25 नवंबर के बीच अर्हता निर्धारित करेंगे। 26 से 29 नवंबर के बीच डीन इस पर मुहर लगाएंगे। दो दिसंबर को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। परीक्षा की तिथि छह से 10 दिसंबर के बीच निर्धारित है।