
student suicide
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
{“_id”:”687f398370a4d9efed02a78e”,”slug”:”bds-student-suicide-case-dean-of-dental-department-and-four-other-professors-suspended-in-sharda-university-2025-07-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: बीडीएस छात्रा ज्योति शर्मा की खुदकुशी मामले में नया अपडेट… डीन और प्रोफेसरों पर हुई ये कार्रवाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
student suicide
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बीडीएस की छात्रा ज्योति शर्मा की आत्महत्या के मामले में शारदा विश्वविद्यालय प्रबंधन ने डीन समेत चार और प्रोफेसरों को निलंबित कर दिया है। सोमवार को विवि जांच कमेटी ने प्रकरण से संबंधित फैकल्टी और छात्र-छात्राओं के बयान दर्ज किए।
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क निदेशक डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि ज्योति प्रकरण में जिन आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था। उनमें से चार और आरोपियों प्रोफेसर डॉ. अनुराग अवस्थी, सहायक प्रोफेसर डॉ. सुरभी, डीन डॉ. एम सिद्धार्थ और प्रोफेसर डॉ. आशीष चौधरी को निलंबित कर दिया है।
मामले में विवि की जांच कमेटी ने रिपोर्ट देने के लिए पुलिस अधिकारियों से पांच दिन का समय मांगा था। घटना से संबंधित लोगों को नोटिस जारी किए गए थे। सोमवार को उन सभी के बयान दर्ज किए गए। मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर पुलिस अधिकारियों को सौंप दी जाएगी।
अहम है कि छात्रा की आत्महत्या के एक दिन बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. महेंद्र सिंह चौहान और सहायक प्रोफेसर डॉ. शैरी वशिष्ठ को निलंबित कर दिया था। सोमवार को जांच कमेटी के सामने संबंधित प्रोफेसर, वार्डन, सुरक्षा कर्मी और विद्यार्थियों ने बयान दर्ज कराए।