
गैस सिलिंडर में घटतौली की जांच करती खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम। संवाद
विस्तार
घरेलू सिलिंडर की कीमत 815.50 रुपये। इसमें भी गैस 2.5 किलो तक कम। मतलब उपभोक्ताओं को 143 रुपये का नुकसान। बाट माप विभाग ने 12 हॉकरों के पास 13 सिलिंडर में घटतौली पकड़ी है। इनके वजन करने के कांटे में भी गड़बड़ी पकड़ी गई। सिलिंडर जब्त कर सभी का चालान किया गया।
Trending Videos
