अटसू। कस्बा में निर्माणाधीन अमृत सरोवर बनने से लोगों को एक पिकनिक स्पॉट का माहौल देने की तैयारी है। एक ओर जहां नगर पंचायत की ओर से यहां तालाब निर्माण के साथ ही 34 लाख रुपये से सुंदरीकरण कराया जा रहा है। वहीं पर्यटन विभाग की ओर से दो करोड़ रुपये का बजट मांगते हुए पिकनिक स्पॉट बनाने का प्रस्ताव भी भेजा गया है।
अटसू नगर पंचायत की ओर से कस्बा के सिपहिया के पास इन दिनों अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा है। एक एकड़ जमीन पर 34 लाख रुपये से अमृत सरोवर को आकार दिया जा रहा है। यहां बाउंड्रीवाल से लेकर सड़क व पौधे भी लगाए जाने हैं। सुबह-शाम बच्चोंं व बुजुर्गों के टहलने के लिए पगडंडी के साथ ही बैठने की कुर्सियां लगवाई जा रही हैं।
नगर पंचायत की ओर से अब इसे पिकनिक स्पॉट का आकार देने की तैयारी है। इसमें बच्चों से लेकर बड़ों व बुजुर्गों के लिए तमाम इंतजाम किए जाएंगे। इनडोर स्टेडियम के जरिए खेलकूद व जिम की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही पार्क के तौर पर नन्हें-मुन्ने बच्चों के खेलकूद का इंतजाम भी होगा। युवा जहां कसरत सकेंगे, वहीं बुजुर्गों के लिए घास पर चलने का इंतजाम होगा। योगाभ्यास के लिए खुला हाल भी बनेगा।
इस संबंध में चेयरमैन इंदू पोरवाल ने बताया कि पर्यटन विभाग को फाइल बनाकर सौंप दी गई है। फरवरी माह के अंत तक बजट स्वीकृत होने की उम्मीद है। अमृत सरोवर को पिकनिक स्पॉट की तरह विकसित करते हुए काफी कुछ इंतजाम जुटाने की तैयारी है। यहां कस्बा के साथ ही बाहरी लोगों के लिए रमणीक माहौल देने की तैयारी है।
