BEd Entrance Exam will be held at 10 centers in Aligarh

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा।
– फोटो : प्रतीकात्मक

विस्तार


बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 9 जून को जिले के दस परीक्षा केंद्र पर होगी। जिसमें कुल 4557 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे और रोडवेज को अतिरिक्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आवागमन में समस्या न हो।

 

परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। कुल 4557 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। सभी 10 परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट की पालीवार तैनाती कर दी गई है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए दो पर्यवेक्षक नामित किए गए हैं। नगर मजिस्ट्रेट रामशंकर अपनी देखरेख में गोपनीय सामग्री आयोग से प्राप्त होने पर कोषागार के डबल लॉक में रखवाएंगे। वे ही प्रथम पाली व द्वितीय पाली की गोपनीय सामग्री निकलवाकर संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराएंगे। 

उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 मीटर की परिधि में सभी फोटोस्टेट दुकानों, कंप्यूटर सेंटर व साइबर कैफे को बंद रखने के साथ ही परीक्षा केंद्रों में भी फोटोकॉपी मशीनों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टैंड पर संबंधित अफसरों को बेहतर व्यवस्थाएं कराने को कहा गया है। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। 

निरस्त रहेगी बरेली पैसेंजर, परीक्षार्थी होंगे परेशान 

रेल प्रशासन के मेगा ट्रैफिक पॉवर ब्लॉक के चलते गाड़ी संख्या 04378 (बरेली-अलीगढ़) को रविवार को बरेली से निरस्त कर दिया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि इसी तरह गाड़ी संख्या 04377 (अलीगढ़ -बरेली) प्रारंभिक स्टेशन अलीगढ़ से निरस्त रहेगी। इस कारण बीएड परीक्षा में शामिल होने आने वाले परीक्षार्थियों को इस रास्ते से आवागमन करने में परेशानी होगी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *