अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Updated Thu, 01 Aug 2024 04:04 AM IST

शव
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
31 जुलाई की सुबह करीब दस बजे जिरौली गांव में हाईटेंशन का तार टूटकर एक मधुमक्खी पालक के ऊपर गिर गया। इससे वह करंट से बुरी तरह झुलस गया। ग्रामीण उसे छर्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बिहार के मुजफ्फरपुर जनपद के थाना मीनापुर के गांव गंज बाजार सेंटर निवासी 45 वर्षीय मंगल पुत्र बाबूलाल काफी समय से जिरौली में रहकर मधुमक्खी पालन का काम कर रहे थे। 31 जुलाई की सुबह करीब 10 बजे वह हैंडपंप पर पानी भर रहे थे। इसी दौरान ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया। लोगों ने डंडे के जरिये उनके ऊपर से तार हटाकर दूर किया। इसके बाद अस्पताल ले गए, लेकिन जान नहीं बच सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वह अपने पीछे पत्नी सहित दो बेटी एक बेटे को रोता छोड़ गए हैं।