लखनऊ। तहसील समाधान दिवस पर शनिवार को डीएम सूर्यपाल गंगवार ने सरोजनीनगर तहसील में शिकायतें सुनीं। संपत्ति सीमांकन के लिए नटकुर निवासी राम खेलावन ने प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई। बोले, वर्ष 2022 में वाद दाखिल किया था, लेकिन आज तक सुनवाई नहीं की गई।

Trending Videos

यही पीड़ा खुर्दही बाजार के अनिल की भी थी। पीड़ितों की शिकायत पर डीएम ने तत्काल सुनवाई के निर्देश दिए। उधर, मलिहाबाद में ग्राम खालिसपुर निवासी सुहैला खान ने बिजली कनेक्शन लेने के लिए कर्मचारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। सुहैला का आरोप है कि घर से 50 मीटर के अंदर खंभा लगा हुआ है, कर्मचारियों का कहना है कि दूसरा खंभा लगेगा। स्टीमेट बनाने पर खर्च आएगा। पांच हजार रुपये दे दो तो उसी खंभ से बिजली का कनेक्शन दे देंगे। इस पर एसडीएम ने एसडीओ को जांच के निर्देश दिए।

डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि पांचों तहसीलों में समाधान दिवस पर 572 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें 132 निस्तारित किए गए। डीएम ने बताया कि सरोजनीनगर तहसील में 114 मामले आए, जिनमें 45 निस्तारित हुए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *