bees buzzing due to loud sound attacked people In Jhansi

भन्नाई मधुमक्खियों ने किया दिव्यांगों पर हमला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झांसी के बंगरा के ब्लॉक परिसर में तेज आवाज से भन्नाई मधुमक्खियों ने दिव्यांगों पर हमला कर दिया। परिसर में लगे शिविर में दिव्यांगों और बुजुर्गों को उपकरण दिए जाने थे।  शिविर में लगे लाउस्पीकर की अवाज से मधुमक्खियां निकलीं और डंक से चार लोग गंभीर हो गए।

Trending Videos

बंगरा के ब्लॉक परिसर में शनिवार को लगे दिव्यागों और बुजुर्गों के शिविर पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। शिविर के आसपास उद्घोषणा के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र लगे थे। तेज आवाज से परेशान होकर मधुमक्खियां छत्ते से निकलीं और शिविर में मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। डंक लगने से कई लोग घायल हुए हैं। दो स्वास्थ्यकर्मियों और एक महिला सहित चार लोगों की हालत गंभीर है। सभी का इलाज बंगरा सीएचसी पर किया जा रहा है।

बंगरा के ब्लॉक परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिप योजना के तहत शिविर लगाया गया था। इसमें दिव्यांगों और अक्षम बुजुर्गों को जीवन सहायक उपकरण दिए जाने थे। कार्यक्रम दोपहर एक बजे शुरू किया जाना था। सुबह से ही लोग आने शुरू हो गए थे। लाउडस्पीकर से योजना के संबंध में उद्घोषणा की जा रही थी।

दोपहर करीब 12:30 बजे मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। लोग बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। दिव्यांग और शारीरिक रूप से अक्षम बुजुर्ग भाग नहीं पाए और उन्हें मधुमक्खियों के डंक लगे। वहीं शिविर में आए स्वास्थ्यकर्मी भी डंक से घायल हुए। मौके पर दमकलकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने भाग कर खुद को बचाया।

जब तक मधुमक्खियों का गुस्सा शांत हुआ तो कई लोग घायल हो चुके थे। सूचना के करीब आधे घंटे बाद सीएचसी से चिकित्सक और कर्मी पहुंचे और लोगों का उपचार शुरू किया। गंभीर रूप से घायल चिकित्साकर्मी इटावा के मनोज यादव, छतरपुर के शंकर बारले और दिव्यांग बंगरा के गांव बसारी के मुकुल, ग्राम अकसेओ की नीतू और झांसी के अमीर अहमद को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी लाया गया है।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि तेज आवाज से परेशान होकर मधुमक्खियों ने हमला किया है। हालांकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यह किसी की शरारत भी हो सकती है। हो सकता है किसी ने छत्ते पर पत्थर मारा हो। मामले की जांच चल रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *