संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Sun, 23 Mar 2025 02:14 AM IST

Before the relationship was finalized, the girl hanged herself

रिश्ता तय होने से पहले युवती ने लगा लिया फंदा


loader



लखनऊ। बंथरा के कुरौनी गांव में शनिवार देर रात नंदिनी रावत (18) ने फंदा लगा लिया। शनिवार को शादी के लिए लड़के वाले उनको देखने के लिए आने वाले थे। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या की वजह पता नहीं चल सकी है। चर्चा है कि प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या की है। परिजनों ने भी कोई आरोप नहीं लगाया है। इसके अलावा इसके अलावा इंदिरानगर इलाके में एक हफ्ता पहले फंदा लगाने वाले तनु रावत (23) की इलाज के दौरान मौत हो गई।

Trending Videos

नंदिनी के पिता मजदूर अशोक रावत के मुताबिक बेटी इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने के बाद घर पर ही रह रही थी। शुक्रवार रात नंदिनी, मां शकुंतला घर के पिछले कमरे में सो रही थी। देर रात शकुंतला दूसरी मंजिल पर बने शौचालय चली गईं। कुछ देर बाद लौटीं तो बेटी को कमरे में पंखे में दुपट़्टे के सहारे लटका देखा।

इंदिरानगर के शिवाजी पुरम निवासी तनु रावत फ्लेक्स बोर्ड लगाने का काम करते थे। उनके भाई कुणाल ने बताया कि तनु उनके घर के पास में ही किराये के मकान में साथी भीम के साथ रहते थे। 15 मार्च को मां व पिता रामनरेश ने किसी बात पर उन्हें डांट दिया था। वह घर चले गए और रात में घरवालों को वीडियो कॉल कर फंदे से लटकने की बात कही। कुणाल उनके घर पर पहुंचे। लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो तनु फंदे से लटके हुए थे। उनकी सांस चल रही थी। लोहिया अस्पताल में शुक्रवार देर रात उनकी मौत हो गई। तनु छह भाई बहनों में तीसरे नंबर पर थे और अविवाहित थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *