{“_id”:”6785839a38d5812e590ad742″,”slug”:”beneficiaries-will-be-able-to-do-survey-for-pm-awas-mainpuri-news-c-175-1-agr1054-126429-2025-01-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: पीएम आवास के लिए लाभार्थी कर सकेंगे सर्वे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 14 Jan 2025 02:50 AM IST


कासगंज। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार ने पहल की है। आवास विहीन परिवार इस योजना में आवेदन के लिए सेल्फ सर्वे कर सकेंगें। इसमें उन्हें अपने परिवार का सही विवरण भरना पड़ेगा। इसके बाद सर्वेयर द्वारा पात्रों का दोबारा से सर्वे करवाकर पात्र लाभार्थियों को सूची में शामिल करने के बाद पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा। जिले की 423 ग्राम पंचायतों में सर्वे का कार्य शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिले में 7 सात विकास खंडों में 423 ग्राम पंचायतें है। गांवों में आवास विहीन परिवारों को आवास के आवेदन करने के लिए कोई फार्म नही भरना पड़ेगा। इसके लिए लाभार्थी आवास प्लस एप 2024 पर अपना सही जानकारी अपलोड कर सकेंगे । इसके बाद सर्वेयर द्वारा पात्र लाभार्थियों का डाटा को सर्वे कर एआई (आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस ) एप पर अपलोड किया जाएगा। सर्वेयर के द्वारा मौके पर जाकर आवेदकों का सत्यापन होगा। जांच होने के बाद पात्र और अपात्र लोगों की सूची को जांच के बाद पंचायत में चस्पा किया जाएगा। 10 जनवरी से इस कार्य का शुरू हो गया है। 25 फरवरी तक सर्वे का कार्य को पूरा करने का शासन से निर्देश है। इसके बाद शासन से लक्ष्य मिलने के बाद पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिलेगा।