जिला संवाददाता जालौन

पर्वत सिंह बादल ✍️

(उरई जालौन ) उरई:जिला जालौन महिला कल्याण विभाग जालौन से महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर द्वारा मुहल्ला नया पटेल नगर उरई में स्थित रोशन उ0मा0विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl जिसमें महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर द्वारा कन्या सुमंगला योजना हेतु पात्र छात्राओं को कन्या सुमंगला योजना के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई उनके द्वारा बताया गया कि जो भी छात्राएं जिन्होंने कक्षा प्रथम, कक्षा 6 व कक्षा 9 में प्रवेश लिया है इस योजना में किसी भी जन सुविधा केंद्र पर जाकर आवेदन कराएंl कक्षा प्रथम की छात्राओं को श्रेणी 3 में आवेदन कराना हैl कक्षा 6 की छात्राओं को श्रेणी 4 में आवेदन कराना है तथा कक्षा 9 की छात्राओं को श्रेणी 5 में आवेदन कर आना है आवेदन कराते समय खाता संख्या कि अच्छे से जांच कर ले एवं आवेदन सही श्रेणी में ही कराएं अन्यथा आवेदन निरस्त हो जाता हैl मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के विषय में विस्तारपूर्वक छात्राओं को बताया कि यह योजना 1 अप्रैल 2020 से उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा चलाई जा रही है इसके अन्तर्गत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को सरकार 2500 रूपये की धनराशि पढ़ाई करने हेतु दे रही है।इस योजना का आवेदन फार्म कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित प्रोबेशन कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। वनस्टॉप सेंटर में मिल रही सुविधाओं की जानकारी छात्राओं को दी गई व हेल्पलाइन नंबर 1090,1098,112 के बारे में छात्राओं को बताया गया कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुहम्मद वासे रहमानी, अध्यापिका आकांक्षा त्रिपाठी, राहत, महक, मीरा साहू,एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ व बालक, बालिकाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *