अमर उजाला नेटवर्क, भदोही।
Published by: प्रगति चंद

Updated Sat, 02 Aug 2025 06:49 PM IST

Bhadohi News: भदोही जिले में विधायक जाहिद बेग को नौकरानी की आत्महत्या मामले में सजा हुई थी। मामले में 23 जुलाई को जमानत मिलने के एक सप्ताह बाद शनिवार को विधायक अपने आवास पर पहुंचे। 


Bhadohi MLA Zahid Beg reached home after spending 317 days in jail

भदोही विधायक जाहिद बेग
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


भदोही विधायक जाहिद बेग को मानव तस्करी मामले में हाईकोर्ट से 23 जुलाई को जमानत मिलने के एक सप्ताह के बाद शनिवार को उन्हें नैनी जेल से रिहा कर दिया गया। शनिवार को सुबह सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव और विधान सभा अध्यक्ष संतोश यादव के साथ विधायक के परिजन उन्हें नैनी जेल लेने पहुंचे थे। विधायक ने अपने विधान सभा क्षेत्र दुर्गागंज से भदोही में प्रवेश किया। दोपहर लगभग दो बजे अपने आवास पहुंचें विधायक ने पत्रकारों से कहा कि न्यायालय पर तो भरोसा पूरा था लेकिन प्रदेश सरकार पर भरोसा नहीं है।

loader

Trending Videos

ये है पूरा मामला

आठ सितंबर की रात में विधायक आवास में उनकी नौकरानी ने आत्महत्या कर ली थी। अगले दिन सुबह उनके मलिकाना स्थित आवास पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवती का शव बाहर निकाला था। साथ ही उनके आवास पर कार्यरत एक नाबालिग नौकरानी को मुक्त भी कराया था।

गिरफ्तारी को पुलिस की दबिश के चलते विधायक ने 19 सितंबर को जिला न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया गया था जिसके बाद से कुछ दिन जिला कारागार में रखने के बाद उन्हें जिला प्रशासन ने सेंट्रल जेल नैनी स्थानांतरित कर दिया था। हलांकि पूरे मामले उन पर दर्ज तीनों मुकदमों में अलग अलग जमानत मिलने के बाद आज वे रिहा कर दिए गए। 

इसे भी पढ़ें; August 2025 Festival List: अगस्त में 30 से ज्यादा त्योहार और व्रत… रक्षाबंधन, तीज और जन्माष्टमी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *