भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक का पर्व भाई दूज बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा। बहनें भाइयों के लिए व्रत रखकर उनकी दीर्घायु की कामना करेंगी।
अलीगंज के स्वास्तिक ज्योतिष केंद्र के ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल के अनुसार 22 की रात 08:16 बजे से शुरू द्वितीया तिथि का समापन 23 की रात 10:46 बजे होगा। इस दौरान व्रत रखना और पूजा करना शुभ है। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया पर टीका लगाने का शुभमुहूर्त दोपहर 01:13 से 03:28 बजे के बीच है।
ये भी पढ़ें – रामलला के दर्शन और आरती के समय में आज से बदलाव, ट्रस्ट ने जारी की नई समय सारिणी
ये भी पढ़ें – मायावती छह नवंबर से बिहार में चुनाव प्रचार का करेंगी आगाज, दो दर्जन से ज्यादा रैली कर सकती हैं
ड्राईफ्रूट पैक के साथ गैजेट्स का तोहफा देंगी बहनें
भाई-बहन के स्नेह, विश्वास के त्योहार भाई दूज पर इस बार बहनें टीका लगाने के बाद पारंपरिक मिठाइयों की जगह ड्राईफ्रूट पैक के साथ गैजेट्स का तोहफा भाइयों को देंगी। राजधानी के बाजारों में भाईदूज पर स्मार्ट वॉच, ईयरबड और डिजाइनर ड्राईफ्रूट पैक की जबरदस्त मांग रही। हजरतगंज स्थित शोरूम के व्यापारी प्रियदर्शन निगम ने बताया कि इस बार बहनें भाइयों के लिए ब्रांडेड घड़ियां खरीद रही हैं, जिनकी कीमत 52 हजार रुपये तक है।
बुधवार को दो-तीन युवतियों ने अपने भाइयों के लिए यह खास तोहफा खरीदा। इसके अलावा कई बहनें भाइयों को स्मार्ट वॉच या ईयरबड देकर इस दिन को खास बनाएंगी। इस बार ड्राईफ्रूट, चॉकलेट, जूस और नमकीन के गिफ्ट पैक की मांग भी ज्यादा है। इनकी कीमत 300 से लेकर तीन हजार रुपये तक है।