Bhante was taken hostage supporters along with the police freed him Know the whole matter

भंते
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में भाजपा के पूर्व पार्षद सहित 10-12 लोगों पर भंते सिद्धार्थ बोधि ने छीपीटोला बुद्ध विहार में बंधक बनाने के आरोप लगाए हैं। समर्थकों ने पुलिस के सहयोग से भंते को मुक्त कराया। रकाबगंज थाने ले जाया गया। जहां भंते ने पुलिस पर लीपापोती करते हुए कार्रवाई न करने का आरोप लगाया गया।

बुद्ध पूर्णिमा पर 23 मई को झांकी निकाली गई थी। झांकी के दौरान स्टेज पर प्रदीप नामक व्यक्ति पर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाते हुए भंते ने थप्पड़ मार दिया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद प्रदीप की तहरीर पर रकाबगंज पुलिस ने केस दर्ज किया था। केस दर्ज होने के बाद भंते ने भाजपा नेता व पूर्व पार्षद दिनेश भारत, धीरेंद्र, बिल्लू, प्रदीप आदि पर बुद्ध विहार में शराब पीकर मारपीट करने, धमकाने व अश्लील वीडियो देखने के आरोप लगाए थे।

सोमवार को पूर्व पार्षद ने साथियों के साथ बुद्ध विहार में भंते को बंधक बना लिया। भंते का आरोप है कि उसकी पिटाई की गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। समर्थकों ने पुलिस के सहयोग से मुक्त कराया। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। पुलिस पर समझौता कराने के आरोप भंते ने लगाए हैं। प्रभारी निरीक्षक रकाबगंज ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से पूर्व में केस दर्ज हैं। मामले की जांच कराई जा रही है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *