www.a2znewsup.com जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल

(उरईजालौन)कोंच ; जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कोंच विकास खंड के ग्राम पंचायत कूड़ा एवं नदीगांव विकास खण्ड के ग्राम कैलिया बुर्जुग में विभिन्न विभागों की योजनाओं से सम्बंधित पांडाल लगाए गए इस दौरान सरकार की योजना का लाभ पाने वालों की जवानी उनका कहानी भी सुनी गई। ग्राम पंचायत कूड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुचे केंद्रीय राज्यमंत्री भानू प्रताप सिंह वर्मा ने ग्रामीणो को केंद्र एवँ प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी उन्होंने कहा कि सरकार किसानों गरीब मजदूरों के उत्थान के लिए निरन्तर कार्य कर रही है इस मौके पर उन्होंने योजनाओं का लाभ पाने वाले लाभार्थियों से बात भी की साथ ही प्रदर्शनी में लगाये गए विभिन्न विभागों की योजनाओं के वारे में जानकारी ग्रामीणो को दिलवाई ग्राम पंचायत कैलिया बुर्जुग में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्रामीणो को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए सम्बन्धिति विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा गया इस दौरान एसडीएम अतुल कुमार डीडीओ सुभाष चन्द्र बीएसए चन्द प्रकाश एसडीओ पंचायत नरेश चंद्र दुबे एडीओ पंचायत देवी शरण सोनी,सचिब वसीम खान, कूड़ा प्रधान प्रतिनिधि पप्पू सिंह प्रधान सामी आनन्द पचौरी प्रधान हीगूटा अजीत सिंह जुझारपुरा प्रधान महेन्द्र सिंह असूपुरा प्रधान कन्हैया लाल वर्मा कुदारी प्रधान विनीत कुमार राठौर प्रधान भंडारी गोपाल दास बाबू प्रधान चमेड हनुमान सिंह प्रधान कुदरा बुजुर्ग रविन्द्र प्रताप सिंह गुर्जर सहित कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट राजकुमार दोहरे जालौन