राजधानी लखनऊ में रविवार को भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की बैठक हुई। इसमें समाज को शैक्षिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से मजबूत करने का निर्णय लिया गया। साथ ही आगामी पंचायत चुनाव में तेली समाज के बैनर पर लड़ने का एलान किया गया। कैसरबाग स्थित गांधी भवन में हुई बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने कहा कि राजनीतिक भागीदारी के लिए समाज के लोगों को आगे आना होगा। तभी समाज का नेतृत्व मजबूत होगा।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण साहू ने युवाओं से शिक्षा पर ध्यान देने का आह्वान किया। कहा, उच्च शिक्षा ग्रहण करके ही समाज के बच्चे बड़े पदों पर पहुंच सकते हैं। युवा प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर साहू ने कहा कि अगर समाज को राजनीतिक भागीदारी नहीं मिली तो हम अपने बैनर पर चुनाव लड़ने को बाध्य होंगे। 

’47 विधानसभा सीटें तेली समाज की बहुलता वाली हैं…’

वक्ताओं ने समाज के लोगों से 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी शुरू करने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की 47 विधानसभा सीटें तेली समाज की बहुलता वाली हैं। अगर समाज की अनदेखी हुई तो महासभा इन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। बैठक में प्रदेश महामंत्री संपूर्णानंद गुप्ता, प्रदेश महिला अध्यक्ष अर्चना साहू, मनोज कुमार साहू समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *