आगरा के सिकंदरा-बोदला मार्ग पर आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-11 में होने वाली भीमनगरी महोत्सव के कारण सिकंदरा में बोदला मार्ग और बिचपुरी मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। 14 और 15 अप्रैल की रात 11 बजे से शहर में भारी वाहनों के लिए नो एंट्री नहीं खुलेगी। 17 अप्रैल को भारी वाहनों की नो एंट्री रात्रि दो बजे खुलेगी। वाहनों को जारी नो एंट्री पास निरस्त माने जाएंगे।

Trending Videos

लोहामंडी से बोदला की ओर जाने वाले वाहन कोठी मीना बाजार से निकलेंगे। बोदला से लोहामंडी की ओर मारुति एस्टेट से होकर जाएंगे। गुरुद्वारा से भावना टावर की तरफ आने वाले वाहन खंदारी, आरबीएस होते हुए जाएंगे। सिकंदरा से बोदला की तरफ आने वाले वाहन रुनकता से बिचपुरी, वायु विहार होकर जाएंगे। कारगिल पेट्रोल पंप से करकुंज की तरफ जाने वाले वाहन सिकंदरा होकर जाएंगे। भावना टॉवर से आवास विकास, करकुंज, बोदला, लोहामंडी रोड की तरफ आने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

ये भी पढ़ें –  Karni Sena: भगवा पगड़ी और युवाओं के हाथों में लहराती तलवारें, करणी सेना यानी नई सियासत की आहट

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *