Bhole Baba alias Sakar Hari reached his birthplace ashram in Bahadurnagar Kasganj after consulting doctor

साकार हरि बाबा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हाथरस के सिकंदराराऊ में हादसे के बाद भोले बाबा अपने अधिवक्ता एपी सिंह के साथ बुधवार की दोपहर में करीब एक बजे कासगंज के पटियाली स्थित अपने पैतृक गांव बहादुर नगर स्थित आश्रम पर पहुंचे। यहां उन्होंने किसी से बात नहीं की और न ही मुलाकात की। इसके बाद उनके अधिवक्ता एपी सिंह ने मीडिया से बातचीत कर भोले बाबा का पक्ष रखा।

Trending Videos

अधिवक्ता एपी सिंह ने कहा कि बुधवार को साकार विश्व हरि अपनी जन्मभूमि अपने गांव बहादुर नगर पहुंचे हैं। वह डॉक्टर के परामर्श के अनुसार पूर्ण रूप से स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए यहां पहुंचे हैं। इससे पूर्व वह 13 वर्ष पूर्व यहां आए थे और 2023 में भी आए थे। हम लोगों ने उनसे प्रार्थना की थी कि अनुयायियों की मांग है कि वह आश्रम पर पहुंचें। अत: बाबा इच्छा पूरी करने के लिए यहां आए हैं। बाबा ने एसआईटी की जांच पर पूरा भरोसा जताया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *