अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद

Updated Sat, 06 Dec 2025 09:28 AM IST

बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में अब आठ घंटे की जगह 14 घंटे ऑपरेशन की सुविधा मिलेगी। ऐसे में पूर्वांचल समेत बिहार व नेपाल तक के मरीजों को राहत मिलेगी। 15 दिसंबर से यह व्यवस्था शुरू होगी। 


BHU Trauma Centre will now provide 14-hour surgery instead of eight hours in Varanasi

बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों की टीम।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में अब 8 घंटे की जगह 14 घंटे तक ऑपरेशन थियेटर चलाया जाएगा। सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक ऑपरेशन किया जाएगा। 15 दिसंबर से ये नई व्यवस्था लागू होगी। पहले सुबह आठ से शाम 4 बजे तक ऑपरेशन होते थे। अब दूर दराज से आने वाले मरीजों को इलाज में बड़ी राहत होगी। 

Trending Videos

ट्रॉमा सेंटर में वाराणसी और आसपास के जिलों के साथ ही बिहार से हर दिन ओपीडी में 1000 से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं। इसके अलावा 200 से ज्यादा मरीज इमरजेंसी में आते हैं। अब तक जो व्यवस्था थी उसमें इलेक्टिव यानी सामान्य ओपीडी का समय सुबह 8 बजे से 4 बजे तक था लेकिन अब मरीजों की भीड़ को देखते हुए इसका समय बढ़ाया गया है।

ट्रॉमा सेंटर प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह का कहना है कि पूर्वांचल क्षेत्र में दुर्घटना और ट्रॉमा के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दिन में आने वाले मामलों के अलावा शाम को भी बड़ी संख्या में मरीज आते हैं। ऐसे में ओटी का समय बढ़ाने से ज्यादा से ज्यादा मरीजों को तत्काल बड़ी राहत मिलेगी। ऑपरेशन में जरूरत के अनुसार मरीजों को रेडियोलोजी की सुविधा भी मिलेगी।

इसे भी पढ़ें; UP Crime: सड़क पर ठीक से चलने को कहा तो आग बबूला हुआ आरोपी, कारोबारी की लाठी-डंडे से पीटकर की हत्या



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *