BHU stopped counselling due to difference in data of NTA and students second list not released,

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू ) में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए चल रही काउंसिलिंग की प्रक्रिया फिलहाल रोक दी गई है। एनटीए और छात्रों के डेटा में असमानता होने के कारण दूसरी सूची जारी नहीं हुई। डेटा मिलान के बाद दूसरी मेरिट सूची 11 अगस्त को जारी की जाएगी। पहली सूची की दाखिला प्रक्रिया में 50 फीसदी सीटें भर चुकी हैं।

स्नातक की पहली सूची के चयनित 50 फीसदी अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा कर दिया है। अब खाली सीटों की सूची तैयार कराई जा रही है। बुधवार को अभ्यर्थी दूसरी सूची का इंतजार करते रहे, लेकिन देर शाम सूची नहीं आने से निराशा हाथ लगी। परीक्षा नियंता विभाग ने अभ्यर्थियों को बताया कि एनटीए की ओर से दिए गए डेटा और छात्रों के डेटा में काफी अंतर है।

दूसरी सूची को फिलहाल जारी नहीं किया गया है। बीएचयू की एडमिशन कमेटी अभ्यर्थियों की समस्याओं के समाधान में जुटी हुई है। कई अभ्यर्थियों ने पोर्टल पर औपचारिकताएं पूरी करने में दिक्कतों की शिकायत की है। दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को 10 अगस्त तक मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करना होगा।

ये भी पढ़ें: श्रेया को न्याय दिलाने के लिए छात्रों ने किया हंगामा, प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ जमकर नारेबाजी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *