BHU Applications for 2062 forms filled in seven phases Special courses closed minimum seats not filled

BHU
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बीएचयू के 56 स्पेशल कोर्स में अधिकतम 2062 सीटों पर एडमिशन लिए जाएंगे। शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। चरणों में फॉर्म भरे जाएंगे। पहले चरण में अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन होगा। यदि पहले से बीएचयू में कभी आवेदन किया है तो रजिस्ट्रेशन के बजाय सीधे लॉगिन करना होगा। इसके बाद डिटेलिंग, कोर्स सेलेक्शन, ऑनलाइन फॉर्म, प्रेफरेंस एंट्रेंस सेंटर, पेमेंट और फॉर्म सबमिट पर क्लिक कर इसे भरना होगा। 

स्पेशल कोर्स के बुलेटिन के मुताबिक एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों को खुद से बीएचयू की ऑनलाइन वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रिंट करना होगा। ये किसी भी अभ्यर्थी के घर या दिए गए पते पर नहीं भेजा जाएगा।

बीएचयू के कर्मचारियों के लिए बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में छह और हेल्थ केयर मैनेजमेंट में पांच सीटें रिजर्व हैं। इन स्पेशल कोर्स में सिर्फ बीएचयू के ही छात्रों को एडमिशन मिलेगा। टेक्स्टाइल डिजाइनिंग में छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स है। इसके लिए योग्यता सिर्फ आठवीं या 10वीं पास है। कोर्स फीस 10 हजार रुपये है। अधिकतम सीट 37 और न्यूनतम चार सीट है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *