बीएचयू में केंद्रीय स्तर पर कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो रही है। विश्वविद्यालय के करीब 4500 छात्र-छात्राएं प्लेसमेंट के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। इस बार 250 से ज्यादा कंपनियां इस प्लेसमेंट में शामिल होंगी।
बीएचयू में हर साल उत्तीर्ण होने वाले 10 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं में से 40 फीसदी ही प्लेसमेंट में हिस्सा ले पाते हैं और इनमें भी 10-13 फीसदी छात्र-छात्राओं को नौकरी मिल पाती है।
बीते चार साल में 4194 छात्रों को ही जॉब ऑफर मिले हैं। बीएचयू इस बार प्लेसमेंट में छात्र-छात्राओं की हिस्सेदारी और पैकेज की संख्या को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए केंद्रीय प्लेसमेंट सेल विवि के 14 से ज्यादा संकाय के प्लेसमेंट सेल के साथ बैठक करेगा।
प्लेसमेंट सेल के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. उमेश सिंह ने बताया कि प्लेसमेंट ग्राफ को बढ़ाने के लिए इस बार छात्र-छात्राओं को सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग दी जाएगी। इंटर्नशिप भी बढ़ाए जाएंगे। ताकि मुख्य प्लेसमेंट तक उनकी नौकरी पक्की हो जाए।
इसे भी पढ़ें; सुविधा: शहरी यात्रा को स्मार्ट बनाएगा एप, आईआईटी बीएचयू को वैश्विक पुरस्कार; 83 लाख रुपये का मिलेगा अनुदान