BHU Hospital Doctors Strike for kolkata doctor death case patients upset

बीएचयू में इलाज के लिए इंतजार करते मरीज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बीएचयू अस्पताल में रेजिडेंट की हड़ताल से अब मरीजों की मुश्किल बढ़ती जा रही है। ओपीडी से लेकर वार्ड और जांच केंद्र तक जगह-जगह मरीज कहीं स्ट्रेचर पर पड़े हैं तो कहीं व्हील चेयर पर। परिजन चाह कर भी डॉक्टर को नहीं दिखा पा रहे हैं। अस्पताल में चलने वाली करीब 20 ओपीडी में कहीं 100 से 150 तो कहीं इससे भी कम मरीज देखे जा रहे हैं।

Trending Videos

सर्जरी और जांच का ग्राफ भी नीचे आ गया है। सामान्य दिनों में जहां इमरजेंसी सहित अन्य विभागों के ऑपरेशन थियेटर में कुल मिलाकर करीब 170 सर्जरी होती है, वह बुधवार को छह गुना कम होकर 30 से भी नीचे आ गई है। एक दिन तो 8 और एक दिन 15 सर्जरी ही हो सकी। 

उधर, रेडियोलॉजी विभाग में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआई आदि को मिलाकर करीब 900 मरीजों की जांच होती हैं, वह भी कम होकर 137 तक आ गई है। इसमें नौ दिन में एक दिन तो केवल 50 जांच ही हो सकी। अगर हड़ताल खत्म नहीं हुई तो मरीजों की मुश्किल कम नहीं हो पाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *