
बीएचयू ट्रामा सेंटर में खुला जन औषधि केंद्र
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीएचयू के ट्रामा सेंटर में अब मरीजों को सस्ते दाम पर दवाइयां मिल सकेगी। इसके लिए उन्हें भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। ट्रामा सेंटर में केंद्र का उद्घाटन कर बीएचयू के विताधिकारी अभय ठाकुर ने इसे मरीजों के लिए बहुत उपयोगी बताया। ट्रामा सेंटर प्रभारी प्रोफेसर सौरभ सिंह के साथ केंद्र का निरीक्षण कर यहां मिलने वाली दवाओं की जानकारी भी ली।
कार्यक्रम में आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रोफेसर एसएन शंखवार ने कहा कि ट्रामा सेंटर जैसे महत्वपूर्ण जगहों पर जन औषधि केंद्र के खोलने से दूर दराज से आने वाले मरीजों को बड़ी राहत होगी। ट्रामा सेंटर प्रभारी प्रोफेसर सौरभ सिंह ने कहा कि केंद्र पर मिलने वाली जेनेरिक दवाओं की कीमत उनके ब्रांडेड दवाओं की तुलना में काफी कम है।
मरीजों की सुविधा को देखते हुए 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती दवाइयां ट्रामा सेंटर स्थित केंद्र में मिलेगी। आने वाले दिनों में और भी कई तरह की सुविधा ट्रामा सेंटर में शुरू की जाएगी। इस दौरान बीएचयू अस्पताल के डिप्टी एमएस प्रो. अंकुर गुप्ता, प्रो. अशोक कुमार, प्रो. राजेश मीना, प्रो. कविता मीना के साथ ही कई चिकित्सक मौजूद रहे।