अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: अरुन पाराशर

Updated Sun, 24 Aug 2025 12:34 AM IST

कार्रवाई को रोकने के लिए कारोबारी ने टीम को एक करोड़ रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की। कारोबारी 500-500 रुपये के नोटों से भरा बैग लेकर पहुंचा। टीम ने कारोबारी को रंग हाथ गिरफ्तार कर लिया।


Big action by STF and Drugs Department in UP Medicines worth 2.5 crore seized and businessman paid bribe of 1

रंगे हाथ पकड़ा कारोबारी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


आगरा में एसटीएफ और औषधि विभाग की टीम ने फव्वारा स्थित बंसल मेडिकल एजेंसी और हेमा मेडिकल स्टोर समेत 4 गोदामों पर छापा माचा। जांच में हेमा मेडिको और इसके गोदाम से 2.43 करोड़ रुपये की नकली दवाएं जब्त की हैं। बीते दिन 80 लाख रुपये की दवाएं जब्त की थीं। अभी दो गोदाम और स्टोर पर रविवार को जांच होगी। कार्रवाई रोकने के लिए हेमा मेडिकल स्टोर के संचालक ने एसटीएफ निरीक्षक और सहायक आयुक्त औषधि बस्ती को एक करोड़ रुपये की रिश्वत दी। रकम कम लगने पर दोगुना करने की भी बात कही। इस पर टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। दवा कारोबारी को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। देर रात तक तीन और केस दर्ज किए जा रहे हैं।

loader

Trending Videos



 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *