
पूछताछ के बाद कनाडा में रह रहे मध्य प्रदेश के सैय्यद दाऊद का नाम सामने आया था। दिल्ली के दो और लोगों के बारे में पता चला था। इनमें अब्दुल रहमान भी शामिल था। पुलिस ने इनके गैर जमानती वारंट जारी कराए। सैय्यद दाऊद को भारत लाने के लिए रेड कार्नर नोटिस भी जारी कराया जाएगा। सोमवार को दिल्ली के मुस्तफाबाद से अब्दुल रहमान को पकड़ लिया गया। उससे प्रांरभिक पूछताछ में विदेशी फंडिंग की बात सामने आई है। वह रुपयों के लिए लोगों से संपर्क किया करता था।
मुस्तफाबाद में सेफ हाउस बनाकर धर्मांतरण करा रहा था रहमान
पुलिस मुस्तफाबाद में अब्दुल रहमान के घर पहुंची थी। वह दो मंजिला मकान में रहकर गिरोह चला रहा था। पूछताछ में पता चला कि उसके 3 बेटे हैं। एक बेटे की शादी वर्ष 2018 में भोपाल की युवती से कराई थी। उसका भी धर्मांतरण कराया गया था। उनके चार बच्चे हैं। आरोपी की एक बेटी भी है। कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी के बाद वह अपना ठिकाना बदलकर रहता था। एक जगह पर 6 महीने से ज्यादा नहीं रुकता था। इस बीच धर्मांतरण भी कराता था। लोगों से दीन के काम के नाम पर मदद मांगा करता था।
पुस्तक हुई बरामद
उन्हें बताता था कि कयामत के दिन सवाब के लिए यह काम जरूरी है। पुलिस ने उसके घर से आपकी अमानत आपकी सेवा में पुस्तक बरामद की है। इसमें अब्दुल रहमान के साथ ही परवेज अख्तर, सरफराज अली जाफरी और डाॅ. गय्यूरूल हसन के नाम हैं। उन्होंने अपने नंबर भी दिए हैं। किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करने के लिए लिखा गया है। इस पुस्तक में धार्मिक बातें लिखी हैं। इसके अलावा ईश्वर और सृष्टि श्रेष्ठ काैन पुस्तक में भी अब्दुल रहमान का नाम है। अब्दुल रहमान के अकेले नाम से एक पुस्तक इस्लाम और बहुजन समाज पार्टी है। इस पुस्तक के पहले पेज पर एक लेख में पुस्तक को उपहार में देना दर्शाया है। अब्दुल रहमान जहां भी रहता था, उसे सेफ हाउस बनाकर रखता था।
खातों में लेन-देन की जुटाई जा रही जानकारी
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि अब्दुल रहमान का भतीजा लंदन में रहता है। आशंका है कि वह भी अपने चाचा को रुपये भेजा करता था। उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। अब्दुल रहमान के बैंक खातों को खंगाला जा रहा है। पता किया जा रहा है कि उसके खाते में कब-कब और कहां से रकम आई थी। आरोपी से एटीएस और एसटीएफ भी पूछताछ कर रही है। जम्मू कश्मीर के लोग भी इस गिरोह में शामिल हैं। वह युवतियों को अपने झांसे में लेते थे। इनमें युवतियां ही दूसरी युवतियों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित करती थीं। कई नाम सामने आए हैं। गैंग का लश्कर कनेक्शन खंगाला जा रहा है। अब्दुल रहमान से पूछताछ में बहुत कुछ साफ होने की उम्मीद है।