
नगर निगम मथुरा वृंदावन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में नगर निगम की रडार पर जिले के 200 बड़े बकायेदार हैं। इनको चिह्नित कर सूची तैयार की जा रही है। जल्द नोटिस जारी होंगे। नोटिस मिलने के बाद भी जो लोग बकाया जमा नहीं करेंगे, उनके बैंक खातों व संपत्ति को सीज करवाया जाएगा।
नगर निगम का चालू वित्त वर्ष में 40 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य है। लक्ष्य के सापेक्ष निगम ने अभी तक हाउस व जल टैक्स के रूप में 12.50 करोड़ रुपये से अधिक और करेत्तर में 6 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली ही की है। ऐसे में अभी भी 50 प्रतिशत लक्ष्य अधूरा है।
चालू वित्तीय वर्ष में ढाई माह का समय ही निगम के पास रह गया है। ऐसे में 200 बड़े बकायेदारों को चिह्नित करने और उनसे बकाया वसूली की योजना तैयार की है। कर निर्धारण अधिकारी एसके गौतम ने बताया कि सूची तैयार की जा रही है। सभी बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी होंगे। बकाया जमा न करने पर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।