big news of Varanasi Electricity supplied six hours accused of kidnapping minor arrested

वाराणसी की प्रमुख खबरें।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मंडुवाडीह क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य, बिजली के पोल, तार से संबंधित कार्य को लेकर बुधवार रात 11 बजे से गुरुवार सुबह पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसकी वजह से टाउन प्रथम और टाउन द्वितीय, ब्लॉक रोड, लहरतारा क्षेत्र में छह घंटे बिजली नहीं रहेगी। 

Trending Videos

चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र में ट्रिपिंग होने की वजह से दिन में चार बार दस-दस मिनट के लिए बिजली कटी। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं चितईपुर में बिजली की आवाजाही जारी रही।

पुलिस और जनता के बीच बनाएं सामंजस्य

छात्र-पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम (फेज-2) के अंतर्गत छात्रों को पुलिस मीडिया सेल, डॉयल 112 कंट्रोल रुम, फायर स्टेशन, महिला थाना, स्थानीय अभिसूचना इकाई का भ्रमण कराया गया। पुलिस और जनता में सामंजस्य बनाने और उनकी समस्या निवारण के सुझाव, पुलिस की अच्छी छवि बनाने के लिए वीडियो बनाने की जानकारी दी।

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में हो रहे 30 दिवसीय कार्यक्रम में कमिश्नरेट के कुल 9 थानों पर 30 दिवसीय प्रशिक्षण हुआ। इसका उद्देश्य कानून और आपराधिक प्रक्रिया, आपराधिक अनुसंधान, यातायात नियत्रंण, साइबर क्राइम, मानव तस्करी और कानून-व्यवस्था जैसे विषयों पर प्रशिक्षण इंटर्न के रूप देना था। कार्यक्रम थाना कैंट, सिगरा, मंडुवाडीह, लंका, भेलूपुर, चितईपुर, चेतगंज, चौबेपुर, कोतवाली पर चलाया गया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *