{“_id”:”6795c81b933c4b7f920c566a”,”slug”:”big-news-of-varanasi-fir-against-two-named-students-50-unknown-people-life-saved-station-superintendent-2025-01-26″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”एक क्लिक में वाराणसी खास खबरें : दो नामजद छात्र और 50 अज्ञात पर FIR, स्टेशन अधीक्षक की तत्परता से बची जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वाराणसी की प्रमुख खबरें। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उदय प्रताप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. रमेश प्रताप सिंह ने शिवपुर थाने में दो नामजद सहित 50 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा कराया। परीक्षा दे रहे छात्रों और प्रधानाचार्य से मारपीट के आरोप में थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Trending Videos
प्रधानाचार्य ने पुलिस को बताया कि 23 जनवरी को प्री बोर्ड और वार्षिक परीक्षा के दौरान छात्र उत्कर्ष सिंह अपने अन्य साथियों के साथ इंटर कॉलेज में आए। कक्षा 10 के छात्र आशुतोष पाठक ने बाहर बुलाकर गैलरी में मारपीट की। ड्यूटी में तैनात अध्यापक विजय प्रताप सिंह, पूजा गुप्ता, दशरथ, दौड़े तो मारपीट करने आए छात्र गलियारे से भाग कर बाहर आ गए। बाहर फिर मारपीट करने लगे।
डॉ. रमेश सिंह ने पुलिस से कहा कि वे भी परीक्षा विभाग के शिक्षकों के साथ मौके पर पहुंचे और उपद्रव कर रहे छात्रों को परीक्षा भवन से बाहर किया। भवन के बाहर फिर से छात्र आपस में भिड़ गए। इसके बाद शिवपुर पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस के मौजूदगी में 50 छात्र और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुधीर सिंह के साथ गेट फांदकर विद्यालय परिसर में घुस आए। उनके साथ बहसबाजी करने लगे। तभी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुधीर सिंह बदतमीजी करते हुए हाथापाई करने लगा।