Big news of Varanasi Retired Major cheated lakhs rupees married woman second time sentenced

वाराणसी में आज की बड़ी खबरें।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कैंट रेलवे स्टेशन पर रिटायर्ड मेजर का मोबाइल और डेबिट कार्ड चोरी हो गया। इस दौरान मोबाइल और डेबिट कार्ड से जालसाजों ने डेढ़ लाख रुपये की निकासी कर ली। पीड़ित ने कैंट जीआरपी में केस दर्ज कराया है। नागपुर के कारोल जिले के मलकापुर निवासी पाराशर रमन ने बताया कि वह सेना से रिटायर्ड मेजर हैं। कैंट स्टेशन से 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस के एस-3 में सवार हुआ। इस बीच देखा कि जेब से मोबाइल और तीन डेबिट कार्ड नदारद थे। कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि मुकदमे की विवेचना कराई जा रही है। 

Trending Videos

फर्जी बैनामा और जालसाजी मामले में चार पर केस

जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा के मामले में चार के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पीड़िता कुसुम चंद्रा सिंह के अनुसार पति हरकेश सिंह उर्फ बबलू ने 2003 में जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी। 2006 में पति का निधन हाे गया। हाल में ही जब जमीन के कागजात निकलवाए तो मालूम चला कि उक्त जमीन को जेठानी मीरा सिंह ने कूटरचित और फर्जी हस्ताक्षर कर बैनामा कर दिया। कुसुम चंद्रा सिंह की तहरीर के आधार पर जेठानी मीरा, विशाल सिंह समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

एसडीएम और वकीलों में विवाद

सदर तहसील में शुक्रवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान एसडीएम और वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रजेश कुमार मिश्र के बीच विवाद हो गया। एसडीएम द्वारा डीएम को भेजे पत्र में गंभीर टिप्पणी करने पर वकीलों ने रायफल क्लब के पास जमकर प्रदर्शन किया। इसी दौरान आश्वासन पर वकील वापस लौट गए। सेंट्रल बार अध्यक्ष मंगलेश दूबे ने बताया कि डीएम ने आश्वस्त किया कि मामले का समाधान निकाल जाएगा। अधिवक्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें