
{“_id”:”693859b9e9bd7782430c2667″,”slug”:”bigg-boss-19-winner-gaurav-s-parents-say-their-son-is-very-stubborn-they-stopped-him-from-going-on-the-show-2025-12-09″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bigg Boss 19 Winner: बिग बॉस विनर गौरव के माता-पिता बोले- बेटा बहुत जिद्दी, शो में जाने से रोका था”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

बिग बॉस जीतने के बाद शहर के सिविल लाइंस निवासी गौरव खन्ना को सलमान खान ने फिल्म ऑफर की है। इस खुशी को गौरव ने सबसे पहले पिता विनोद खन्ना और माता शशि खन्ना से साझा किया। उन्होंने फोन कर पिता से कहा कि सलमान के साथ मंच साझा करने का उसका सपना बिग बॉस ने पूरा कर दिया। बेटे की जीत पर घर में जहां जश्न का माहौल रहा वहीं परिजनों ने घर में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।