Biggest action against corrupt up policemen 56 including 12 sub inspectors and six clerks suspended in two day

up police
– फोटो : संवाद

विस्तार


आगरा में भ्रष्ट और लापरवाह पुलिस कर्मियों पर बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी कार्रवाई का चाबुक चला। पूर्वी और पश्चिमी जोन में पांच दरोगा सहित 25 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। दो दिन में 55 पुलिस कर्मियों पर निलंबन की गाज गिर चुकी है।

पुलिस कमिश्नर जे रविन्दर गौड ने भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस कर्मियों के विरुद्ध सख्त रुख अख्तियार किया है। तीनो जोन के डीसीपी को सूची बनाकर निलंबन के आदेश दिए थे। बृहस्पतिवार को डीसीपी पूर्वी अतुल कुमार शर्मा ने शमसाबाद में तैनात प्रशिक्षु महिला दरोगा मिनाली चौधरी और डौकी में तैनात मुख्य आरक्षी सुबोध कुमार को निलंबित किया है। दोनों पर पासपोर्ट सत्यापन में अवैध वसूली के आरोप थे। जांच कराई तो आवेदकों ने वसूली की पुष्टि की। जिसके बाद कार्रवाई की गई। डीसीपी सिटी पश्चिमी सोनम कुमार ने पांच दरोगा, एक कम्प्यूटर आपरेटर और उर्दू अनुवादक सहित 25 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया है। इनके विरुद्ध कार्य में लापरवाही और उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवेहलना के आरोप थे। पुलिस कमिश्नर जे रविन्दर गौड के अनुसार अनैतिक गतिविधियों में लिप्त अन्य पुलिस कर्मियों की सूची भी तैयार कराई जा रही है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *