bijalee girane se do mahilaon sahit teen kee maut41 / 5,000Three people including two women died due to lightning

महिला की मौत की सूचना मिलते रोते बिलखते परिजन।

अमेठी सिटी। बुधवार दोपहर बाद जिले में चमक-गरज के साथ हुई बारिश के दौरान बिजली गिरने से दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई। एक मवेशी की भी जान चली गई। तीनों घटनाओं को लेकर संबंधित क्षेत्र की राजस्व टीमों ने जांच पड़ताल व कार्रवाई शुरू कर दी है। अलग-अलग थानों की पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पीपरपुर थाने के केशवपुर गांव निवासी युवराज (19) बुधवार को बकरी चराने गांव के बाहर बाग में गया था। तभी बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए युवराज बाग में एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। तभी तेज गरज के साथ बिजली गिर गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां बिजली की चपेट में आने से उसकी एक बकरी भी मर गई। जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे। जिंदा समझ कर युवराज को सीएचसी ले गए, लेकिन वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

दूसरी घटना मुंशीगंज थाना क्षेत्र की है। हतवापुर मजरे कुडवा गांव निवासी गुड्डा देवी (57) पत्नी संकटा प्रसाद बुधवार को धान की रोपाई के लिए बेहन लेकर खेत जा रही थी। तभी उस पर बिजली गिर पड़ी। वह गंभीर रूप से झुलस गई। आस-पास मौजूद लोगों की चीख-पुकार पर पहुंचे परिवारीजन आनन-फानन में गुड्डा देवी को मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तीसरी घटना जायस थाना क्षेत्र के पूरे लोधन मजरे बहादुरपुर गांव में हुई। गांव निवासी मायावती (50) बुधवार को घर से थोड़ी दूर स्थित खेत से धान की बेहन लाने गई थीं। इसी बीच बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका के पति राम ललन ने बताया कि इस समय धान की रोपाई चल रही है। बुधवार की दोपहर करीब चार बजे उनकी पत्नी खेत में काम कर रही थी। बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। तीनों घटनाओं में सूचना के बाद संबंधित थाने की पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। राजस्व कर्मियों ने भी रिपोर्ट तैयार कर पीड़ित परिवारों को सरकारी मदद दिलाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

रिपोर्ट मिलने के बाद मिलेगी सहायता

जिले आपदा विशेषज्ञ प्रदीप कुमार ने बताया कि बुधवार को बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत होने की सूचना मिली है। सूचना के बाद मौके पर राजस्व कर्मी गए हैं। राजस्व कर्मियों की रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *