Bijnor: ED raids the house of Kendra Pal Singh, main accused in the Uttarakhand paper leak case

बिजनौर पहुंची ईडी की टीम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तराखंड पेपर लीक प्रकरण में मुख्य आरोपी केंद्र पाल सिंह के घर पर आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की टीम ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की। टीम मौके पर लोगों से सघन पूछताछ में जुटी है। बताया गया कि मुख्य आरोपी की पत्नी को हिरासत में लेकर पंजाब नेशनल बैंक मंडी शाखा में पहुंच कर टीम ने बैंक अकाउंट और लॉकर खंगाला है।

साल 2021 में उत्तराखंड में हुए पेपर लीक के मामले में धामपुर निवासी केंद्र पाल मुख्य भूमिका में था। करीब 8 महीने पहले एसटीएफ देहरादून उसे बिजनौर जेल से जमानत पर ले जाकर अपने हिरासत में ले लिया था। केंद्र पाल तभी से देहरादून की एसटीएफ की हिरासत में बंद है।

यह भी पढ़ें: गर्मी की मार: बढ़ रहा तापमान, गर्म हवाओं का सेहत पर असर, हर रोज 40 लाख की एनर्जी ड्रिंक पी रहे मेरठवासी

बताया जाता है कि केंद्र पाल पर पेपर लीक कराने के बदले मोटी रकम कमाने के भी आरोप लगे थे। तभी एसटीएफ ने केंद्र पाल सहित अन्य आरोपियों की ईडी से संपत्ति जांच की मांग की थी। आज की ईडी की कार्रवाई एसटीएफ के उसी मांग के अनुसार होना बताई जा रही है।

इस मामले में धामपुर निवासी सहारनपुर के जल संस्थान में तैनात जूनियर इंजीनियर ललित राज  शर्मा भी देहरादून की जेल में बंद है। ललित राज के घर पर आरोपियों ने परीक्षा केंद्र बनाकर दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों को परीक्षा कराई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *