गंगा का जलस्तर बढ़ने से एक मगरमच्छ तालाब में आ गया। तालाब से निकलकर वह पास के ही एक घर में घुस गया। लोगों ने उसे बांध दिया। वन विभाग की टीम ने आकर उसे वापस गंगा में छोड़ दिया। इस दौरान लोगों की भीड़ लगी रही।


Bijnor: Crocodile entered the house after coming out of the pond, people caught him, tied his hands and mouth

रस्सी से बांधा गया मगरमच्छ।
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


थाना क्षेत्र मंडावर के गांव चाहड़वाला निवासी शीशराम सिंह के घर में सोमवार रात पास के तालाब से निकल कर एक मगरमच्छ घुस गया। मंगलवार सुबह परिजन सोकर उठे तो मगरमच्छ को देख उनके होश उड़ गए। पता लगते ही शीशराम सिंह के घर पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। इसी बीच ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रस्सी से बांध दिया।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *