कोतवाली देहात क्षेत्र में पुलिस हिस्ट्रीशीटर आसिफ को समन तामील कराने गई थी। तभी पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। वारदात के बाद आरोपी घरों से फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

सांकेतिक तस्वीर।
{“_id”:”68eb496fc068ad54d507e8bd”,”slug”:”bijnor-police-attacked-when-they-reached-history-sheeter-s-house-beat-them-with-sticks-strangulated-them-2025-10-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bijnor: हिस्ट्रीशीटर के घर पहुंची पुलिस पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा, गला पकड़कर फाड़ दी वर्दी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर।
हिस्ट्रीशीटर के घर समन तामील करने गई पुलिस पर चार लोगों ने हमला कर दिया। दरोगा और सिपाही से धक्कामुक्क करते हुए वर्दी फाड़ दी। पुलिस कर्मियों को लाठी डंडों से पीटा। घायलों को पीएचसी कोतवाली देहात में भर्ती कराया गया है। वहीं रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।