loader


Railway Employee Murder In Bijnor: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आठ साल पुरानी मोहब्बत का गला घोंटकर जीवन साथी को मौत के घाट उतारने वाली कातिल पत्नी शिवानी की रातों की नींद गायब है। जेल में आने के बाद शिवानी पूरी रात करवट बदलती रही। जोकि सो नहीं सकी और रोती रही। नजीबाबाद के मोहल्ला आदर्श नगर में किराए पर रहने वाले रेल कर्मी दीपक कुमार की शुक्रवार को पत्नी शिवानी ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी। हत्या को वह हार्ट अटैक से होना बताती रही। मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसका झूठ पकड़ा गया और गला घुटने से मौत होना आया। 




Trending Videos

Bijnor railway employee Deepak murder case wife Shivani kept turning in jail and kept crying

2 of 11

पत्नी शिवानी के साथ पति दीपक की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद


रातभर सोई नहीं कातिल शिवानी

पुलिस ने 36 घंटे तक पूछताछ के बाद सोमवार शाम उसका चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया। सोमवार की शाम शिवानी जेल में दाखिल हो गई। जेल जाने के बाद वह महिला बैरक में गुमसुम रही। शाम को बैरक में खाना पहुंचा तो उसने खाने से इनकार कर दिया। रातभर वह सोई भी नहीं। मंगलवार की सुबह उसके लिए नाश्ते में चाय और चना भेजा गया। मगर उसने फिर इनकार कर दिया।


Bijnor railway employee Deepak murder case wife Shivani kept turning in jail and kept crying

3 of 11

दीपक की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद


‘झगड़ा होने पर ही मैंने दीपक का गला दबाया था’

इसके बाद बैरक में बंद अन्य महिलाओं ने उसे समझाया। जेल वार्डन भी बैरक में पहुंची। उसकी काउंसलिंग की गई। इसके बाद मंगलवार दोपहर उसे खाना दिया गया, समझाने के बाद बमुश्किल से उसने दो रोटी खाई। बताया जा रहा है कि जेल में आने के बाद रो रही है। कह रही है कि पति उसके साथ मारपीट करता था। झगड़ा होने पर ही उसने गला दबाया था।


Bijnor railway employee Deepak murder case wife Shivani kept turning in jail and kept crying

4 of 11

हल्दौर के गांव मुकरंदपुर में रेलकर्मी की हत्या पर विलाप करते परिजन, शिवानी के साथ दीपक की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद


पति ही नहीं, बेटे का भी छूट गया साथ 

शिवानी और दीपक के बीते आठ वर्षों से प्रेम संबंध थे। हल्दौर में कॉलेज में पढ़ते हुए दोनों के संबंध हो गए थे। परिवार वालों को पांच साल पहले पता चला था। दोनों के परिवार शुरुआत में शादी के राजी नहीं थे। बाद में दीपक ने अपने परिवार को मनाया और उसकी सरकारी नौकरी लगने के बाद शिवानी के परिवार वाले भी मान गए थे। आखिरकार जनवरी 2024 में दोनों की शादी हो गई। अब छह महीने का बेटा भी है। हत्या के बाद दीपक के परिवार वाले मासूम बालक को अपने संग ले गए। ऐसे में शिवानी से बेटा भी दूर हो गया। 


Bijnor railway employee Deepak murder case wife Shivani kept turning in jail and kept crying

5 of 11

हल्दौर के गांव मुकरंदपुर में गमजदा परिजन
– फोटो : संवाद


शिवानी ने शाम के समय कुछ नहीं खाया था। रातभर भी सोई नहीं। रो भी रही थी। हालांकि उसकी काउंसलिंग करते हुए समझाया जा रहा है। दोपहर में समझाने के बाद उसने दो रोटी खाई हैं। – रविंद्र नाथ, जेलर 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *